वाराणसी, । चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा स्थित सराफा कारखाना में पिछले रविवार की रात गैस पाइप फटने से लगी आग में शनिवार की रात एक और कारीगर की मौत हो गई। आग में झुलसे छह लोगों में से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। एक की मौके पर और पांच लोगों का बीएचयू ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था, उसमें गुरुवार की रात एक कारीगर और मेठ की मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर कुल चार हो गई है। आग की चपेट में आने से सभी 70 फीसद से अधिक जल चुके थे।चौक थाना क्षेत्र के रेशम कटरा स्थित विशाल अग्रवाल के मकान में चौथे मंजिल पर सराफा कारखाना है। पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर के रहने वाले गोपाल उर्फ पांचू अदव के कारखाने में वहीं के कारीगर काम करते थे। पिछले रविवार को कारीगर गैस चूल्हा पर मुर्गा बनाने के बाद चावल पका रहे थे। रात करीब एक बजे अचानक गैस पाइप फटने से आग लग गई। कमरे में ज्वलनशील पदार्थ, कपड़े समेत अन्य सामान होने के कारण आग की लपटे निकलने लगी। कोई दूसरा दरवाजा नहीं होने के कारण सभी कारीगर में उसमें फंस गए। कारखाने में मजदूर जलने के साथ शोर मचाते रहे थे लेकिन कोई विकल्प नहीं होने के चलते आसपास मदद की गुहार लगाते रहे। पुलिस के पहुंचने तक सभी ज्यादातर जल चुके थे।चौक इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि विशाल अग्रवाल के मकान में गोपाल उर्फ पांचू अदव किराए पर कमरा लेकर सराफा कारखाना संचालित करते थे। कारखाने में पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर के सुमित (18), सौरभ (15), अभिजीत मांझी (35) और अभिजीत (25) काम करते हैं। प्रवीण कुमार (25) की आग में झुलसने से मौत हो गई। मेठ गोपाल उर्फ पांचू अदव भी गंभीर रूप से झुलस गया है। गुरुवार की रात गोपाल उर्फ पांचू अदव और अभिजीत मांझी की मौत हो गई। शनिवार की रात चौथे कारीगर सौरभ की भी मौत हो गई।
