आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर निवासी सुभाष अग्रवाल ने बताया कि बीते 30 अक्टूबर को उनके फोन पर एक काल आया कॉलर ने अपने को रिश्तेदार बता उनसे यूपीआई द्वारा दो बार में बीस- बीस हजार रुपए अपने एकाउन्ट में ट्रान्सफर करा लिया उसके बाद जालसाज ने उनसे कहा कि मैंने आपके एकाउन्ट में चालीस हजार रुपए ट्रांसफर कर रहा हूँ तब तक मैं समझ गया कि यह मेरे साथ फ्राड हो गया है। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर सेल सहित स्थानीय पुलिस से जालसाज के खिलाफ उसके मोबाईल नंबर आधार पर धोखाधड़ी कर हजारों रूपये हडपने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किये है वही पीड़ित के मुताबिक फोन काल पर जालसाज ने उन्हें अपना नाम सचिन गुजर बताया था। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाघड़ी व आईटी एक्ट व धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
