(दुकानदार की सूचना पर बाराबंकी से मोहनलालगंज पहुंचे परिजन किशोरी को अपने साथ घर लेकर गयें)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में मगंलवार की सुबह कालेबीर बाबा मंदिर में परेशान हालत में बैठी किशोरी से दुकानदार ने सूझ बूझ का परिचय देते हुये बातचीत कर उसके द्वारा बताये गये परिजनो के मोबाइल पर फोन कर मोहनलालगंज में सकुशल होने की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन दुकानदार को धन्यवाद कहकर किशोरी को अपने साथ घर लेकर गयें।मोहनलालगंज कस्बे के कालेबीर बाबा मंदिर में परिसर में मगंलवार की सुबह परेशान हालत में किशोरी को बैठा देख दुकानदार रामू शुक्ला ने उसके पास जाकर सुबह सुबह मंदिर में बैठे होने का कारण पुछा तो किशोरी रोने लगी ओर अपना नाम दिव्या निवासी ग्राम शिवनाम थाना हैदरगंढ जनपद -बाराबंकी बताते हुये मां की डांट से नाराज होकर बीते सोमवार को घर छोड़ने की बात कही.जिसके बाद दुकानदार ने किशोरी को प्यार से समझाते हुये चाय- नाश्ता करने के बाद पिता सुभाष का मोबाइल नम्बर लेकर उन्हे किशोरी के मोहनलालगंज में सकुशल होने की सूचना दी।सूचना के करीब दो घंटे बाद निजी साधन से मौके पर पहुंची मां मिथिलेश व पिता सुभाष बेटी को सकुशल सामने देख गले से लगाकर रो पड़े,इस दौरान किशोरी भी दोनो को सामने देख भावुक होकर रोने लगी।जिसके बाद दुकानदार रामू शुक्ला को धन्यवाद कहकर बेटी दिव्या को अपने साथ लेकर पिता सुभाष व मां मिथिलेश अपने घर को रवाना हुयें।