Breaking News

विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष कई घायल

मेरठ,। सरधना कस्बे के देवी मंदिर के सामने मोहल्ला कहारान में घर के रास्ते के विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस दौरान कई घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से एक को मेरठ रेफर कर दिया। वहीं, रास्ते का विवाद कोर्ट में भी चल रहा है। दो अलग-अलग समुदाय के इस संघर्ष से क्षेत्र में तनाव है।मोहल्ला कहारान निवासी समीर पुत्र यासीन ने बताया कि बीते दिनों उनके चाचा यामीन ने मोहल्ले निवासी अनुज कश्यप पुत्र स्व. राज सिंह को घर का पिछला हिस्सा बेच दिया था। आरोप है कि तभी से अनुज व उनका घर से बाहर जाने वाले रास्तों को लेकर विवाद चल रहा है। जो कोर्ट में भी चल रहा है। समीर का आरोप है कि शनिवार को अनुज, अनिल, सुनिल, विशाल, आदेश, रोहित, रोकी सहित कई लोग लाठी-डंडे, हथौड़ा व धारदार हथियार लेकर घर में घुस गए और गाली-गलौज कर हमला करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान समीर, बड़ा भाई मोहसीन, आसिफ, आस मोहम्मद, यासीन व साजीदा घायल हो गई। आरोप है कि आरोपितों ने महिलाओं से अभद्रता भी की। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोगों को आता देख आरोपित फरार हो गए।

About Author@kd

Check Also

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

    खबर दृष्टिकोण संवाददाता   जौनपुर। गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश सचिव …

error: Content is protected !!