(मोहनलालगंज कस्बे में स्थित प्राचीन शिवाले मे शिवलिंग के दर्शन व पूजन को उमड़े भक्त)
मोहनलालगंज।सावन माह के पहले सोमवार को तीन जनपदो की सीमाओ पर सई नदी किनारे स्थित भॅवरेश्वर बाबा मंदिर में दर्शनो को सुबह से ही भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने सई नदी में स्नान कर भवरेश्वर बाबा के शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं ने गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से शिवलिंग की पूजा की।मोहनलालगंज कस्बे में स्थित प्राचीन शिवाले में जलाभिषेक को लेकर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।श्रद्वालुओ ने शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर मत्था टेका।देर शाम मंदिर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार कर आरती व पूजा अर्चना की गयी।इस मौके पर काफी सख्या में श्रद्वालु मौजूद रहें।परवर-पूरब गांव के बाहर स्थित जल साई नाथ शिव मंदिर में शिवलिगं के दर्शन व पूजन को सुबह से ही श्रद्वालुओ की भारी भीड़ लगी रही। सुरक्षा की दृष्टि से निगोहां से भवरेश्वर बाबा मंदिर तक भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा,वही मंदिर व मेला परिसर में बछरावा इंस्पेक्टर बृजेश राय पुलिस बल के साथ मुश्तैद रहें।