खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी के पराग रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर की दुकान से दुकानदार का चोरो ने मोबाईल फोन चोरी कर लिया जिसकी करतूत सीसी कैमरे में कैद हो गई है | एलडीए कॉलोनी सेक्टर एफ में रहने वाले राजन शर्मा का पराग रोड पर देव मेडिकल के नाम से दवा की दुकान है | दुकानमालिक के मुताबिक बीते 5 जुलाई की शाम उनके दुकान के काउंटर से उनका मोबाईल फोन चोरी हो गया | दुकान में लगे सीसी कैमरे में देखा तो चोर की करतूत उजागर हुई | जिसपर उन्होंने स्थानीय थाना सरोजनीनगर पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित शिकायत की है | पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर फुटेज आधार पर चोर की तलाश में जुटी है |