Breaking News

सरोजनीनगर थाने के एयरपोर्ट चौकी पर बीस वर्षों से तैनात दरोगा पर मेहरबान पुलिस आलाधिकारी,

 

सरोजनीनगर थाने के एयरपोर्ट चौकी पर लम्बे समय तैनात दरोगा जगप्रसाद पर पुलिस कमिश्नरेट के आलाधिकारी खास मेहरबान दिख रहे हैं कि पुलिस रेगुलेशन को नजरअंदाज कर लम्बे समय से एक ही चौकी पर तैनाती कायम है, जानकारीनुसार लम्बे समय से एक ही चौकी पर तैनाती के कारण चौकी क्षेत्र के तीन नम्बर पर लगने वाली बाजार और डग्गामार वाहनों से अवैध वसूली में भी लिप्त है| बताते चले कि दरोगा जगप्रसाद की सरोजनीनगर थाने पर वर्ष 2001 में सिपाही पद पर तैनाती हुआ था सरोजनीनगर थाने से ही वर्ष 2014 में दरोगा बने और थाने एयरपोर्ट चौकी पर तैनात हुए थे I दरोगा जगप्रसाद का 5 अगस्त वर्ष 2015 में जनपद बाराबंकी ट्रांसफर हुआ जहां दस माह बाद जुगाड़ लगा 5 जून वर्ष 2016 मे वापस लखनऊ अपना ट्रांसफर करा लिया और सरोजनीनगर थाने की एयरपोर्ट चौकी पर पुनः अपनी तैनाती करा ली और पिछले पांच वर्षों से एक ही चौकी क्षेत्र में अपना कब्जा कायम किये हुए हैं और क्षेत्र में अपनी मनमानी कर एक्जाइ वसूली कायम कर रखे हैं लेकिन पुलिस आलाधिकारीयो की नजर इस दरोगा पर नहीं जा रही हैं एक ही जनपद के एक ही चौकी क्षेत्र में इतने लम्बे समय तक तैनाती पुलिस नियमावली के भी खिलाफ हैं आरटीआई एक्टीवीस्ट नूतन ठाकुर ने भी पुलिस के इस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए दरोगा के खिलाफ लम्बे समय तक तैनाती दिये जाने को लेकर शिकायत किया है I

About khabar123

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!