वन महोत्सव के उपलक्ष्य में यूपी में लगाए जाएंगे 5100 पौधे,
खबर दृष्टिकोण आलमबाग |पर्यावरण व जल संरक्षण के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही सामाजिक संस्था प्रगति विचारधारा फाउंडेशन ने वन महोत्सव के उपलक्ष पर शुक्रवार आशियाना स्थित ओपी आहूजा पार्क व मैरी गार्डन पार्क में 101 पौधे लगाए । संस्था की अध्यक्षा नेहा खरे ने बताया कि वन महोत्सव के उपक्ष्य पर झांसी कोच समेत कई जिलों में 501 पौधे पूर्व में ही लगाए जा चुके हैं । संस्था का लक्ष्य प्रदेश के सभी जिलों में 5100 पौधे लगाने का है । उन्होंने बताया कि लगाए गए पौधों की देखरेख का जिम्मा संस्था से जुड़े लोगों का ही है । इस मौके पर संस्था की सचिव रेखा झा, कोषाध्यक्ष पूनम सिंह, पार्क के संरक्षक गौतम आहूजा समेत संस्था के दर्जनों लोग मौजूद रहे । गौतम आहूजा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था ।
