Breaking News

शहादत शब्द दुख नही बल्कि गर्व की अनुभूति कराता है- विजय

देश प्रेम की भवनाओं से ओत प्रोत है फौजा फ़िल्म

उरई के एक सिनेमा घर मे हुआ फ़िल्म का प्रमोशन

 

खबर दृष्टिकोण जालौन

उरई जालौन-उरई के कालपी रोड स्थित अर्चना सिनेप्लेक्स में फौजा फिल्म का प्रमोशन हुआ प्रमोशन में बतौर अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी शिक्षक संघ के नेता अशोक राठौर उपस्थित रहे।

उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के साथ साथ पूरी फिल्म देखी फिल्म के डायरेक्टर प्रमोद प्रमोद कुमार ने बताया कि फौजा फिल्म देश के प्रति समर्पित फिल्म है सैनिकों को समर्पित फिल्म ‘फौजा’ का शो उरई में रिलीज हुआ। फिल्म देखने के बाद पूर्व पालिका अध्यक्ष ने कहा कि हमें हमेशा फौजियों का सम्मान करना चाहिए

उन्होंने कहा कि फिल्म की सबसे खास बात है इसकी कहानी जो हर उम्र के लोगों के दिल में उतरने का सामर्थ्य रखती है। टीम फौजा ने बताया कि कहानी को प्रवेश राजपूत ने लिखा है तथा डायरेक्टर प्रमोद कुमार ने पर्दे पर संजोया है जिसे पवन राज मल्होत्रा जैसे मंजे हुए कलाकारों ने अपने अभिनय से जीवंत किया है

फिल्म में एक पिता-पुत्र की कहानी को पिरोया गया है जिसमें बुजुर्ग एवं नौजवान पीढ़ी के मन में सेना में भर्ती को लेकर अलग मत दर्शाया गया है।

जहां एक और पिता अपने परिवार की परंपरा निभाते हुए अपने पुत्र को सेना में भेजना चाहता है, वहीं नौजवान बेटे का मन फौज की नौकरी से विमुख है। दोनों में से किसकी जिद की जीत होती है। इस दौरान राहुल चौधरी बाबा चौधरी, ज्ञान सिंह गौतम, प्रशन्न भूषण, धर्मेंद्र कुमार लेफ्टिनेंट अफसर एनसीसी, डॉक्टर गोविंद कुमार सुमन, संतोष दिक्षित, आदि उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!