खबर दृष्टिकोण संवाददाता
*गोला गोकर्णनाथ (खीरी)।* गोला कोतवाली पुलिस ने गोला और आसपास के क्षेत्रों से गायब हुए करीब 16 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को वापस सौंप दिया। यह कार्रवाई गोला पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार तिवारी के निर्देशन और थाना प्रभारी अम्बर सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर इन मोबाइल फोनों को बरामद किया।
बरामद किए गए सभी मोबाइल फोन गोला कोतवाली परिसर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के दौरान पीड़ितों को सौंपे गए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस मिलने पर लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मोबाइल फोन अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गई जांच के बाद बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी अम्बर सिंह ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता जनता को न्याय दिलाना और उनकी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करना है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां लगातार जारी रहेंगी ताकि चोरी और गायब मोबाइलों की बरामदगी तेज हो सके।
इस कार्रवाई में पुलिस टीम के उपनिरीक्षक राजन सिंह, आरक्षी योगेश कुमार, चंद्रसेन मौर्य, अनुज यादव, अनुज सागर, महिला आरक्षी अंजली और प्रियंका शामिल रहीं। पुलिस की इस पहल से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और जनता के बीच विश्वास को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
