अंकित द्विवेदी ब्लॉक संवाददाता कदौरा
कदौरा जालौन- कदौरा के मेला ग्राउंड में उस समय मारुति वैन गाड़ी आग का गोला बनी जब उसमें गैस रिफ्लिंग की जा रही थी मौके पर क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने जानकारी दी कि कोई व्यक्ति इस वैन गाड़ी में रिफलिंग कार्य कर रहा था उसी समय वैन गाड़ी में आग लग गई आग बढ़ती देख बैन स्वामी रफूचक्कर हो गया मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव ने जनता को बहन के पास से भगाया अनुरोध किया वैन गाड़ी से दूर रहने के लिए पुलिस की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टला फिलहाल वाहन स्वामी का अभी तक पता नहीं चला वाहन मेला ग्राउंड में अवैध रूप से खड़ी हुई थी जो पूरी तरह जलकर खाक हो गई