खबर दृष्टिकोण आलमबाग |आशियाना थाना क्षेत्र की किला चौकी में गुरूवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब पीड़ित और आरोपी एक दूसरे को पीटने लगे, उन्हे वहां बैठी पुलिस का कोई खौफ नही रहा। वहीं जब मौके पर मौजूद दरोगा ने बीच बचाव किया तो आरोपी दरोगा से ही अभद्रता पर आमादा हो गया और उसे धमकी देने लगा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है |
आशियाना के कार्यवाहक प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि रूचीखंड का रहने वाला राज काफी दिनों से पुष्पेंद्र के यहां काम करता था। पुष्पेंद्र की सालेहनगर में हार्डवेयर की दुकान है। कुछ दिनों पहले ही राज को पुष्पेन्द्र ने हटा दिया और उसके 3500 रुपये भी नही दिए। राज पैसे मांगने पहुंचा तो पुष्पेन्द्र ने मारपीट भी की। राज ने किला चौकी में गुरूवार को तहरीर दी थी इसलिए पुलिस ने दोनों को गुरूवार शाम चौकी बुलाया था। लेकिन चौकी पहुंचने के बाद दोनों एक दूसरे से झड़प करने लगे, जब तक पुलिस बचाती तब तक मारपीट शुरू कर दी। वहीं जब दरोगा ने रोका तो पुष्पेन्द्र उससे गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता करने लगा। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।