Breaking News

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया जेल निरीक्षण

 

 

 

रायबरेली – उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन में जिला कारागार, रायबरेली में निरुद्ध बंदी के देखरेख, खानपान, रहन-सहन तथा लीगल ऐड क्लीनिक एवं बन्दियों के हितों से संबंधित मामलों के सम्बन्ध में सुमित कुमार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा साप्ताहिक निरीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान सचिव ने कारापाल सत्य प्रकाश से जेल के अंदर कैदियों की स्थिति व रखरखाव के बाबत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सचिव ने कारापाल को महिला बंदियों के साथ रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने तथा उन्हें समय से दवा आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।इस अवसर सचिव ने बंदियों से बात कर उनकी परेशानियों, विधिक समस्याओं एवं जेल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। सचिव ने बंदियों को बताया कि जेल में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह जेल में स्थापित लीगल ऐड क्लीनिक के माध्यम से विधिक सहायता ले सकते है। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!