Breaking News

बलिया एक्सप्रेस-वे पर खड़ा डम्फर चोरी

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता गंगा चरण

लखनऊ ।गोशाईगंज क्षेत्र के अंतर्गत बलिया एक्सप्रेस-वे पर खड़ा डम्फर चोरी हो गया। शमशाद खान पुत्र स्वा. रज्जाक खां, निवासी हाफिजपुर, घाटमपुर जनपद कानपुर के अनुसार उसका डंफर यू पी 78 एफ एन 1286 को ड्राइवर रामकिशन सिंह पुत्र नथ्थू सिंह ने 29 जून की रात में देवा रोड से मौरंग, बालू खाली करके किसान पथ होते हुए वापस खदान पर जा रहा था । रास्ते में पूर्वांचल एक्सप्रेस की पार्किंग में बलिया एक्सप्रेस-वे पर गाड़ी खड़ी करके शौच के लिए चला गया। वापस लौटने पर देखा कि डम्फर गायब था। ड्राइवर का फोन भी उसी गाडी़ में था, इसलिए वह इसकी सूचना तुरंत पुलिस को नहीं दे सका। उसने अगले दिन सुबह फोन करके बताया कि डम्फर चोरी हो गया है। ड्लोराइवर के अनुसार उसने काफी खोजबीन की किंतु कोई सुराग नहीं चल सका। डंपर चोरी हो जाने की रिपोर्ट गोशाईगंज थाने में दर्ज करा दी गई है । पुलिस खोजबीन में जुटी है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!