खबर दृष्टिकोण लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के पिपरसंड रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन निर्माण के चलते तीन से पांच जुलाई तक ब्लॉक लिया गया है, इसकी वजह से सोमवार से उतरेटिया से कानपुर सेंट्रल मेमू ट्रेन और लखनऊ जंक्शन से चलने वाली मेरठ, आगरा और झांसी इंटरसिटी को पांच जुलाई तक कैंसिल किया गया है। दूसरी ओर ट्रेनों के कैंसिल होने पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज प्रशासन चारबाग और आलमबाग बस अड्डे से अतिरिक्त बसें चलाएगा। ये बसें चारबाग बस अड्डे से कानपुर के लिए और आलमबाग बस टर्मिनल से आगरा, झांसी और मेरठ के लिए चलाई जाएंगी। यात्री बसों की जानकारी टोल फ्री नंबर 8726005891 पर ले सकते हैं।