जीआरपी रायबरेली ने शनिवार को मुखबिर कि सूचना के आधार पर मोहल्ला कल्लू का पुरवा थाना मिलएरिया रायबरेली से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त एनवीडब्लयू का वांछित है। जिस पर 4/25 ए एक्ट का पूर्व में मुकदमा दर्ज है।आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जीआरपी प्रभारी निरीक्षक गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि अभियुक्त 4/25 ए एक्ट का वांछित वारंटी है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपनी निशानदेही पर बताया।
सुरेश कुमार शुक्ला उर्फ सोनू 42 पुत्र भोलानाथ शुक्ला निवासी कल्लू का पुरवा थाना मिलएरिया रायबरेली।
फिलहाल पकड़े गए आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।