चंदौली, । जिले में पीडीडीयू जंक्शन पर लगातार तस्करों की सक्रियता का दौर बना हुआ है। होली के करीब आते ही तस्करों की सक्रियता भी बढ़ गई है। होली के मद्देनजर तस्करों पर विशेष नजर रखने के दौरान ही चांदी की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। जीआरपी के अनुसार पूछताछ में पूरे प्रकरण को उजागर किया गया है। पीडीडीयू नगर जीआरपी ने चेकिंग के दौरान मंगलवार को एक व्यक्ति को आठ सिल्ली चांदी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित व्यक्ति बक्सर से फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से स्थानीय जंक्शन पहुंचा था। यहां से वह सड़क मार्ग से वाराणसी मंडी जाने की फिराक में था। व्यक्ति चांदी से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका। जीआरपी ने वाराणसी की केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर आयुक्त कार्यालय टीम को सूचना दी। टीम चांदी व व्यक्ति को अपने साथ ले गई। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।इस समय होली पर्व की वजह से जंक्शन पर भीड़ अधिक होने लगी है। तस्करी, जहरखुरानी, चोरी की घटनाआें पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। दोपहर में मालदा टाउन से दिल्ली जा रही फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन जंक्शन पर पहुंची। इसके बाद जवानों ने प्लेटफार्म आठ पर जांच पड़ताल शुरू की। इस बीच एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से चांदी की आठ सिल्ली बरामद हुई।जीआरपी के जवान उसे लेकर जीआरपी कोतवाली पहुंचे। यहां चांदी की वजन की गई तो चांदी 12 किलो 173 ग्राम निकली। पूछताछ में उसने बताया कि वह बक्सर से यहां पहुंचा था और सड़क मार्ग से वाराणसी मंडी जाने की फिराक में था। जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति नरही, बलिया निवासी कृष्ण प्रसाद वर्मा है। कार्रवाई वाली टीम में अनिल त्रिपाठी, रजनीश सिंह, संतोष यादव शामिल रहे।