फाटक के बाद आये लखनऊ सी एमओ हरकत में करवाया मुकदमा दर्ज।
कोविड मरीजो की जान से खिलवाड़ करने वाले श्री साई लाइफ हास्पिटल पर मुकदमा दर्ज
(वरिष्ठ नोडल अधिकारी की
फटकार के बाद एसीएमओ ने दर्ज कराया पीजीआई कोतवाली में मुकदमा
मोहनलालगंज।कोविड-19 वरिष्ठ नोडल अधिकारी डा०रोशन जैकब के आदेश के सात दिन बाद भी कोविड मरीजो के इलाज में लापरवाही बरतने वाले पीजीआई के कल्लीपश्विम के जगतखेड़ा में स्थित श्री साई लाइफ हास्पिटल पर मुकदमा ना दर्ज कराये जाने की शुक्रवार को समाचार-पत्रो में छपी खबरो को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ नोडल अधिकारी डा०रोशन जैकब ने नाराजगी व्यक्त कराते हुये सीएमओ डा०सजंय भटनागर को फटकार लगाते हुये तत्काल मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश दिये, जिसके बाद एसीएमओ डा०एम के सिहं ने पीजीआई पुलिस को तहरीर देकर श्री साई लाइफ हास्पिटल के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया है।ज्ञात हो
पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम के जगतखेड़ा में स्थित श्री सांई लाइफ हास्पिटल को प्रशासन ने कोविड इलाज के लिये अधिकृत किया था लेकिन ये अस्पताल बिना डाक्टरो व प्रशिक्षित नर्सो के कोविड मरीजो का इलाज कर उनकी जान से खिलवाड़ कर रहा था वही आपदा को अवसर बनाकर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क की बजाय मरीजो के तीमारदारो से पचास हजार रूपये प्रतिदिन वसूल रहा था।वही इस अस्पताल में 13मरीजो की इलाज में लापरवाही से मौत भी हुयी थी।पूरे मामले की वरिष्ठ नोडल अधिकारी डा०रोशन जैकब से शिकायत हुयी तो उन्होने जांच करायी थी जिसमें श्री साई लाइफ हास्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आयी थी,जिसके बाद वरिष्ठ नोडल अधिकारी ने सीएमओ डा०सजंय भटनागर को 22मई को पत्र लिखकर निजी अस्पताल के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये थे।जिसके बाद भी सीएमओ ने आदेश को दरकिनार कर निजी अस्पताल के विरूद्व मुकदमा नही दर्ज कराया था,वही शुक्रवार को समाचार पत्रो में वरिष्ठ नोडल अधिकारी के आदेश को दरकिनार कर निजी अस्पताल पर मुकदमा ना दर्ज कराये जाने की खबरे छपी तो हड़कम्प मच गया,जिसके बाद वरिष्ठ नोडल अधिकारी डा०रोशन जैकब ने सीएमओ को फटकार लगाते हुये तत्काल मुकदमा दर्ज कराये जाने के आदेश दिये।तब जाकर सीएमो डा०सजंय भटनागर के निर्देश पर एसीएमओ डा०एम के सिहं ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर देकर श्री सांई लाइफ हास्पिटल के विरूद्व मुकदमा दर्ज कराया।