पीजीआई।
दो शातिर चोर चढ़े पीजीआई
पुलिस के हत्थे चोरी का माल बरामद।
लखनऊ। कोतवाली पीजीआई पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को थाना क्षेत्र स्थित वृंदावन सेक्टर पांच से किया गया गिरफ्तार।जिनके पास से पुलिस को घरेलू सामान जैसे डीवीडी व साउंड प्लेयर, चार मोबाइल फोन के साथ ही सोने और चांदी से बने आभूषण बरामद हुए है।
पीजीआई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कोतवाली पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर पांच के मोड़ पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाश पर चेकिंग की जा रही थी, जिसमे दो पहिया वाहन सवार दो युवकों को रोका गया और तलाशी के दौरान पुलिस को चार दिन पूर्व इलाके में ही बंद पड़े मकान में चोरी किए गए सामान की बरामदगी हुई।पूछताछ में दोनो अभियुक्तों ने बताया की वो दोनो ने शातिर तरीके से मकान में घुस कर सामान को चुराया था और वो दोनो इसे बेचने के लिए जा रहे थे और बाकी का शेष सामान उन्होंने क्षेत्र के ही एक स्कूल के पास छुपाया है।
पकड़े गए दोनो अभियुक्त ने अपनी निशानदेही में बताया शिवम यादव थाना असोहा उन्नाव और जसप्रीत सिंह थाना पीजीआई तेलीबाग का रहने वाला है फिलहाल पकड़े गए दोनो अभियुक्तों को पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।