खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आलमबाग थाना क्षेत्र के मवैया में स्थित शिव मंदिर का दान पात्र चोरी हो गया और दूसरे दान पेटी का ताला टुटा मिला | सुबह मंदिर का साफ सफाई करने पहुंची महिला ने दान पात्र गायब देखा तो मंदिर के प्रबंधक को बताया जिससे हड़कंप मच गया हालाँकि स्थानीय थाने पर कोई तहरीर नहीं दिया गया फ़िलहाल पुलिस चोरी के मामले में जाँच कर रही है |
आलमबाग प्रभारी शिव महादेवन ने बताया कि मवैया क्षेत्र में पुलिस चौकी के सामने शिव मंदिर है जिसमे श्रद्धालु पूजा दर्शन के लिए आते है | मंदिर के मैनेजर ब्रजेश के मुताबिक मंदिर का पुजारी एक दिन पूर्व ही अपने गाँव गया हुआ है | पुजारी ने मंदिर की चाभी अपन पड़ोसन विद्यावती को दिया था ताकि मंदिर का साफ सफाई हो सके | रविवार सुबह करीब 10:00 बजे जब विद्यावती मंदिर का ताला खोला तो देखा कि मंदिर का एक दान पात्र गायब था और दूसरे दान पात्र का ताला टुटा हुआ था | जिसकी जानकारी मंदिर प्रबंधक को दी | मंदिर में चोरी की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया | आलमबाग कार्यवाहक प्रभारी के मुताबिक मंदिर प्रबंधन की ओर अभी तक कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है शक के आधार पर विद्यावती के पुत्र अरविन्द को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है | शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई किया जायेगा |