रामचंद्र मिष्ठान भंडार में लोगो के स्वस्थ जीवन से होता है खिलवाड़।
खबराब मिष्ठान से होते हैं लोग फूड पॉइजन का शिकार।
लखनऊ गणेशगंज स्थित बुद्धवार रामचंद्र मिष्ठान भंडार में एक ग्राहक ने काजू वाली बर्फी खरीदी और अपने रिश्तेदार विजय कुमार साहू दुर्विजय गंज से मिलने गया,मिष्ठान को उपहार स्वरूप में दिया,मिष्ठान खाने के बाद मिष्ठान से दुर्गन्ध आने लगी, डब्बे पर पड़ा नाम रामचंद्र मिष्ठान भंडार उसके आधार पर विजय कुमार का बेटा उपास करने पहुंचा तो दुकानदार ने कहा कि जो ग्राहक मिष्ठान लेकर गया है उसे भेजो मैं वापस नहीं करूंगा।उसे बेज्जत करके दुकान से भागा दिया।
ऐसे दुकानदारों पर कड़ी व कठोर करवाई होनी चाहिए ।