Breaking News

मानक नगर कोतवाली का एक पक्षीय कार्यवाही हुआ उजागर, बच्चों के विवाद में दबंगो ने घर पर बोला धावा, गर्भवती महिला को जमकर पीटा।

 

बचाव करने पहुँचे परिजनों को किया मरणासन्न,

दबंगो के रसूख के  आगे नतमस्तक दिखी मानक नगर पुलिस,

मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर गर्भवती महिला,

मानक नगर थाने इलाके की घटना।

आलमबाग लखनऊ।

मानक नगर कोतवाली इलाके अंतर्गत शुक्रवार शाम बच्चों के आपसी विवाद में पड़ोसी ने आधा दर्जन लोगो संग पड़ोस मे रह रही गर्भवती महिला के घर पर धावा बोल दिया जिससे गर्भवती महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई वहीं परिजनों ने बीच बचाव कर गर्भवती महिला को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गये वहीं दूसरी ओर विपक्षी ने स्थानीय थाने पर पहुंच बीच बचाव कर रहे नामजद लूट का आरोप लगा लिखित शिकायत किया पुलिस ने बिना जांच किये एकतरफा सुनवायी कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है i

मानक नगर कोतवाली इलाके अंतर्गत बहादुर खेड़ा में मोहिनी पत्नी गुड्डू अपने नौ वर्षीय बेटे कृष्णा के मिनी पत्नी लापता प्रसाद में किराएदार के रूप में रहती हैं i पीड़िता आठ माह की गर्भवती है i पीड़िता के मुताबिक उसके बेटे का खेल के दौरान पड़ोस के बच्चों से झगड़ा हो गया इस बात से नाराज पड़ोसी ज्योति यादव पत्नी दीपक यादव लगभग आधा दर्जन लोगों संग शाम लगभग 7:30 बजे घर में घुस आई और गाली गलौज करते हुए पेट के नीचे हमला कर दिया जिससे वह वहीं जमीन पर गिर तड़पने लगी मकान मालिक के परिजनों ने बीच बचाव कर महिला हेल्प लाइन के कंट्रोल नम्बर पर सूचना दे गर्भवती महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गये इस दौरान विपक्षीयो ने स्थानीय थाना मानक नगर पहुंच मकान मालिक के परिजनों को नामजद करते हुए कई अग्यात के खिलाफ मारपीट लूटपाट का आरोप लगा लिखित शिकायत कर दी i वहीं पीड़िता का आरोप है स्थानीय थाना प्रभारी एक रसुखदार अधिवक्ता के प्रभाव मे आकर बिना जांच किये लूट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है जबकि पीड़िता को जांच के नाम पर टरकाया जा रहा है और पीड़िता थाना व पुलिस चौकी का चक्कर काटने को मजबूर है i वहीं मानक नगर कोतवाली प्रभारी के मुताबिक बच्चों के झगड़े को लेकर दो पड़ोसीयो में मारपीट व लूट का आरोप लगा लिखित शिकायत मिला था जिसमें एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

About khabar123

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

error: Content is protected !!