खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चोरी नकबजनी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं को रोकने व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अमन सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा विनय कुमार मिश्रा निवासी मो चाणक्यपुरी थाना रामकोट की पत्नी के गले से सोने की चैन छीनने के संबंध में पंजीकृत किया गया था। थाना रामकोट से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त विवेक यादव पुत्र मैकूलाल,प्रदीप वर्मा पुत्र शिवकुमार निवासी मोहल्ला गद्दी टोला कस्बा व थाना रामकोट को 46 सौ रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने चैन छीनने की बात स्वीकार की है तथा बताया कि लूटी गयी सोने की चैन को उनके द्वारा घूमन्तु व्यक्ति को 15 हजार रुपये में बेच दिया गया तथा खर्च करने के उपरान्त 46 सौ रुपये शेष बचे हैं। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त विवेक उपरोक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध चोरी से संबंधित कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत हैं। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।