(गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना,पीड़ित की शिकायत के दूसरे दिन पुलिस ने दर्ज किया आरोपी पर मुकदमा,आरोपी को नही कर सकी गिरफ्तार)
मोहनलालगंज।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले घर से दुकान पर सामान लेने निकली युवती को सुनसान रास्ते पर अकेला देखकर दबंग युवक छेड़छाड़ करने लगा ओर विरोध करने पर मुंह दबाकर बदनियती से उसे जबरन घसीटकर कर सुनसान जगह ले जाने लगा।युवती के शोर मचाने पर आरोपी मुंह खोलने पर अजांम भुगतने की धमकी देकर हुये मौके से भाग निकला।जिसके बाद डरी सहमी पीड़ित युवती ने परिजनो के साथ घटना के दूसरे दिन गोसाईगंज थाने पहुंचकर शिकायत की तो पुलिस ने चलता कर दिया।घटना के तीसरे दिन पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकाम रही थी।गोसाईगंज के एक गांव निवासी युवती ने बताया 21जून की रात 7:30बजे वो अपने घर से गांव की एक दुकान पर सामान लेने जा रही थी,तभी सुनसान रास्ते पर दबंग किस्म के राजकरन यादव निवासी नरेपार मजरा सलेमपुर थाना गोसाईगंज ने उसे अकेला देखकर अश्लील हरकत करते हुये हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगे ओर बदनियती से उसे घसीटकर सूनसान जगह ले जाने लगे जब उसने शोर मचाया तो मुंह दबाकर कहा किसी से कुछ भी बताया तो अपने साथियों से तुम्हारे साथ गलत करवा दूगां कही मुंह दिखाने के लायक भी नही रहोगी ओर तुम्हे जान से मरवा दूंगा,जिसके बाद किसी तरह से आरोपी के चगुंल से छुटकर घर पहुंचकर परिजनो से आपबीती बताई,जिसके बाद 22जून की सुबह थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत कर आरोपी राजकरन यादव के विरूद्व कार्यवाही की मांग की तो हल्का दरोगा ने जांच के बाद कार्यवाही की बात कहकर चलता कर दिया।पीड़ित ने बताया जिसके बाद कार्यवाही की बजाय हल्का दरोगा उस पर आरोपी से सुलह का दबाब बनाने लगे।हालाकि घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी राजकरन के विरूद्व छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया था।लेकिन आरोपी को गिरफ्तार करने की बजाय हाथ पर हाथ धर बैठी थी।
पीड़िता ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से शिकायत कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग….
आरोपी राजकरन पर मुकदमा दर्ज करने के बाद भी पूरे मामले में लापरवाह बने हल्का दारोगा आरोपी को गिरफ्तार नही कर रहे थे।जिससे नाराज पीड़ित युवती अपने परिजनो संग केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर से मिलकर पूरी घटना बताते हुये आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।केन्द्रीय राज्यमंत्री ने मामले को गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल को फोन कर आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश भी दिये थे लेकिन उसके बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर सकी।पीड़िता ने बताया आरोपी के परिजन पैसे वाले व रसूखदार है जिनके प्रभाव में आकर हल्का दारोगा उसे गिरफ्तार नही कर रहे है।