Breaking News

हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस में फेयरवेल पार्टी में छात्र छात्राओं ने मचाया धूम |

 

खबर दृष्टिकोण सरोजनीनगर | सरोजनीनगर के हीरालाल यादव ग्रुप आफ कॉलेजेस में शनिवार को विभिन्न पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राम सिंह यादव, प्रबंध निदेशक इंजी. अनुराग, प्राचार्य प्रो. (डॉ.) एपी सिंह, प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार, प्राचार्या डॉ. चित्रा त्रिपाठी, प्रधानाचार्य प्रतिभा पांडेय, सुनीता ए कुमार, पूनम श्रीवास्तव और प्रभारी शिवानी यादव द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. एपी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र-छात्राओं को सफलता का मूल मंत्र बताया कि उन्हें विषम परिस्थितियों से सीखते हुए किस तरह आगे बढ़ना है। कार्यक्रम में प्रबंधक राम सिंह यादव ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं महाविद्यालय की दहलीज पर खड़े होकर पीछे मत देखना, बल्कि आगे की ओर ही बढ़ते हुए संसार को देखना है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वह मेहनत करें, सफलता खुद कदम चूमेगी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि जीवन में किसी भी विषम परिस्थिति में आत्मसमर्पण करने के बजाय खुद में विश्वास बनाए रखना जरूरी है। इसके बाद सभी संकायों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। साथ ही छात्राओं की मिस फेयरवेल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें कला संकाय से रितिका सिंह, विजेता रहीं। जबकि जागृति शुक्ला उपविजेता रही। वहीं शिक्षा संकाय से विजेता गुलनाज, उपविजेता आरती यादव, वाणिज्य संकाय से विजेता गरिमा राजपाल, उपविजेता आकांक्षा विमल, विज्ञान संकाय से विजेता मानसी सिंह, उपविजेता शिवानी यादव, स्नातकोत्तर विभाग से एमए में विजेता आकृति यादव, उप विजेता संध्या सिंह, एम काम से विजेता स्वास्तिक मिश्रा, उपविजेता तनुजा निगम और डीएलएड विभाग से रश्मि विजेता और नेहा कुमारी उपविजेता चुनी गई। बीएड विभाग की तनु प्रिया और नूपुर श्रीवास्तव के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्राची रायजादा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं।

About Author@kd

Check Also

आरोग्य मेले में आने वाले हर मरीज को मिले समुचित इलाज-डिप्टी सीएमओ 

        डिप्टी सीएमओ डाॅ वीर विक्रम सिंह ने पीएचसी पनियरा और लक्ष्मीपुर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!