पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज , आरोपी गिरफ्तार ,
कृष्णा नगर कोतवाली का मामला,
आलमबाग |
कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में रहने वाली एक युवती ने समीक्षा अधिकारी पर शादी का झांसा दे यौन शोषण करने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी आलोक राय ने बताया कि मूलरूप से जनपद रायबरेली की रहने वाली पीड़िता थाना क्षेत्र में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही है| पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2020 में उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये सचिवालय के वित्त विभाग में समीक्षा अधिकारी पद पर कार्यरत गोविन्द यादव पुत्र ज्ञान यादव मूल निवासी कौशाम्बी से हुई था दोस्ती के कुछ माह बाद ही आरोपी उसके घर पर आने जाने लगा था इस दौरान आरोपी ने शादी करने का वास्ता दे पीड़िता संग कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाया इस दौरान वह गर्भवती भी हुई जिसका गर्भपात आरोपी ने करवाया था | पीड़िता ने जब आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए शादी से साफ़ इंकार कर दिया | जिसपर ने स्थानीय थाने पहुंचकर कर आरोपी पर यौन शोषण का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पीड़िता की शिकायत दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
