मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के जैतीखेड़ा गांव निवासी राहुल ने बताया वो बटाई पर कई सालो से मालिक योगेश कुमार यादव की जमीन पर खेती करता है,विपक्षी मनोज उर्फ अमित,अभिषेक उर्फ ननकू,परवेश,आवेश उर्फ शेरू निवासीगण भवनखेड़ा मजरा जैतीखेड़ा उसे उक्त जमीन पर खेती ना करने के लिये धमकाते है,बीते रविवार की शाम सात बजे के करीब उसे सरेराह रोककर विपक्षीगणो ने जातिसूचक गालिया देते हुये लाठी डंडो से बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर दोबारा उक्त जमीन पर दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट,जान से मारने की धमकी,बलवा समेत एसी/एसटी एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
