Breaking News

ढाबा संचालक से मांगी पालिथीन, इसके बाद मारी गोली

 

सहारनपुर, । बेखौफ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने शनिवार की तड़के करीब दो बजे से लेकर शनिवार की सुबह आठ बजे तक नानौता से लेकर रामपुर मनिहारन तक खूब उत्पात मचाया। पहले इन बदमाशों ने नानौता में एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के चौकीदार को बंधक बनाकर लूट तो रामपुर मनिहारन कस्बे में एक ढाबा संचालक को बिना किसी बात के गोली मार दी। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने भी दौड़ लगाई, लेकिन पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। ढाबा संचालक को जिला अस्पताल से एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया है।थानाक्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गांव सढ़ौली दुनीचंदपुर निवासी 52 वर्षीय सुरेंद्र सैनी मां शाकंभरी के नाम से ढाबा चलाते हैं। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे सुरेंद्र अपने बेटे चांद और पत्नी के साथ ढाबे पर मौजूद थे। उसी समय बाइक पर तीन बदमाश आए। जिस समय बदमाश ढाबे पर पहुंचे, उस समय बारिश हो रही थी। बदमाशों ने मोबाइल रखने के लिए सुरेंद्र सैनी से पालिथीन मांगी। सुरेंद्र ने पालिथीन दे दी। इसके बाद बदमाशों ने तमंचा निकाला और सुरेंद्र को दिखाकर कहा कि वह इसे रखने के लिए पालिथीन मांग रहे हैं। सुरेंद्र ने कहा कि वह चाहे जो रखे, लेकिन यहां से चले जाए। इसी बात से बदमाश भड़क गए और सुरेंद्र को गोली मार दी। गोली सुरेंद्र के जांघ में लगी। रामपुर मनिहारन थाने के एसएसआइ प्रवीण शर्मा घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घायल के बेटे चांद ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।थानाक्षेत्र के दिल्ली-यमुनौत्री राजमार्ग पर निर्माणाधीन एक पेट्रोल पंप पर शनिवार की तड़के करीब दो बजे छह से अधिक बदमाश पहुंचे। उन्होंने चौकीदार और कामगार बदायूं निवासी मोहन सिंह, शिवकुमार को हथियारों के बल पर लेकर बंधक बना लिया। यहां से 50 किलो सरिया, नौ हुक, 20 कट्टे सीमेंट, जनरेटर को खोलकर उसका कीमती सामान आदि लूटकर एक वाहन में भरकर ले गए। सभी के साथ मारपीट भी की। वहीं, थाना प्रभारी नानौता चंद्रसेन सैनी का कहना है कि उन्हें इस तरह की घटना की सूचना नहीं है। ना ही कोई तहरीर उनके पास आई है।नानौता में छह से अधिक बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद कुछ बदमाश लूटे गए सामान के साथ वाहन में बैठकर किसी और दिशा में चले गए। जबकि तीन बदमाश बाइक पर सवार होने के बाद रामपुर मनिहारन को हाेते हुए निकले हैं। इसी दौरान ढाबा संचालक को गोली मारी है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!