Breaking News

सरकारी राशि की लूट मची है लूट सको तो लूट : 

“हाल_ए_वन विभाग : ”

फर्जी बिल वाउचर, लाखों निकासी फिर भी “ऑल इज वेल”

 

“नियमों को ताख पर रखकर अपने चहेतों के खाते में डलवा रहे हैं पैसे ! बड़ा घोटाला!”

 

“रेंजर ने अपने बेटे के नाम व अन्य वनकर्मियों के भाइयों के नाम उजागर!”

 

 

प्रोजेक्ट टाइगर योजना व अन्य योजनाओं का रुपया डकारने का आरोप!”

 

 

लखिमपुर। खून बहाकर देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों ने सरकारी नियमों पर आम नागरिकों का विश्वास जमाया था।लेकिन अगस्त 1947 के बाद अधिकाश सरकारी योजनाओं में हुई लूट खसोट के कारण सरकारी नियमों पर से लोगों का भरोसा उठता जा रहा है।लेकिन आम जनता करे भी तो क्या करे। विशेष सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार *_”वनरेंज निघासन दक्षिण में रेंजर व उनके सहयोगियों द्वारा अपने चहेतो के नाम फर्जी वाउचर बनाकर लाखों की घपलेबाजी”__* का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना जनपद खीरी के वन विभाग की *वन रेंज निघासन दक्षिण का है जहाँ वनक्षेत्राधिकारी निघासन दक्षिण राम मिलन ने अपने बेटे के नाम कार्यालय बाबू अपने भाई के नाम वन‌ दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह अपने भाई के नाम वन रक्षक बृजेश शुक्ला अपने भाई के नाम प्रोजेक्ट टाइगर योजना व अन्य योजनाओं से प्राप्त धनराशि से सम्बंधित फर्जी वाउचर बनाकर सरकारी धन का आहरण* कर सरकारी धनराशि का घोटाला करके अंजाम दिया है।मिली जानकारी अनुसार निघासन दक्षिण रेंजर और उनके सहयोगियों ने मिलीभगत से कागजी खानापूरी करके लाखों की अवैध निकासी की गई है।रेंजर निघासन दक्षिण व वन दरोगा, वनरक्षक और कार्यालय बाबू ने सारे नियमों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से अपना पद का दुरूपयोग करते हुए फर्जी बिल वाउचर बनाकर सरकारी धन का आहरण करते हुए अपने चेहते को लाभान्वित करने का कार्य किया गया है।

 

प्रोजेक्ट टाइगर योजना व अन्य योजनाओं का रुपया डकारने का आरोप :

 

मिली जानकारी अनुसार नाम न छापने की शर्त पर विभागीय कर्मचारी ने दबी जुबान में बताया कि *निघासन दक्षिण रेंजर राम मिलन ने अपने बेटे अजय कुमार के नाम तथा कार्यालय बाबू अम्बुजा मिश्रा अपने भाई दिव्यांश के नाम वनरक्षक बृजेश शुक्ला अपने भाई दुर्गेश कुमार शुक्ला के नाम और वन‌ दरोगा ऋषभ प्रताप सिंह अपने भाई चेतन सिंह के नाम प्रोजेक्ट टाइगर योजना व अन्य योजनाओं से प्राप्त धनराशि से सम्बंधित फर्जी वाउचर बनाकर सरकारी धन का आहरण कर सरकारी धनराशि का गबन किया है या *यूं कहें कि सरकारी रुपया डकारने वालों ने अपना गुट बना लिया है।अगर उक्त मामले में सम्बंधित विभाग के जिम्मेदार उक्त मामले की निष्पक्ष एजेंसी से कराएं जांच तो कईयों वनकर्मियों को आयेगीं आंच! इस खेल में जाँचों उपरांत में कई चेहरे बेनकाब होने की संभावना है।

 

क्या कहते हैं जिम्मेदार :

 

इस बाबत में जब एफडी खीरी से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि उक्त मामले की जांच एसडीओ निघासन जगदम्बिका प्रसाद को सौंपी गई है आरोपों की पुष्टि होने पर उक्त वनकर्मियों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!