लखनऊ खबर दृष्टिकोण। गोमतीनगर थाना क्षेत्र में बीते 18 जून को पार्टी के दौरान फोन पर हुए विवाद के बाद पार्टी में पहुंचे चारपहिया सवार युवको ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पिता की शिकायत पर हत्या की धारा में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम गठित किया गया था। बुधवार को हत्या कांड में सम्मलित तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल चाकू एवं घटना में उपयुक्त चारपहिया कार बरामद कर घटना का खुलासा किया गया है।
पुलिस उपआयुक्त (पूर्वी) हृदेश कुमार ने आकाश की हुई निर्मम हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि संजय गांधीपुरम थाना गाजीपुर निवासी मृतक आकाश पुत्र जगदीश कश्यप अपने दोस्त जय जयसवाल के साथ घर से चिकन खाने व पार्टी करने के लिए रेलवे क्रासिंग बडी जुगौली गोमतीनगर अविनाश के कमरे गये थे, जहां पर अविनाश, प्रिंश, रिषभ भी मौजूद थे। रिषभ ने अभय प्रताप सिंह से 15 सौ रूपये उधार ले रखा था जिसको वापस करने की बात को लेकर अभय प्रताप सिंह व रिषभ के बीच फोन पर गाली गलौज हुआ। जिस पर आकाश द्वारा अपने मित्र रिषभ के पक्ष में अभय प्रताप सिंह को गाली देकर देख लेने की धमकी दी गयी थी। जिससे अभय प्रताप सिंह आक्रोशित होकर देवांश उर्फ मनमोहन सिंह तथा अपने छोटे भाई मयंक प्रताप सिंह के साथ वाहन स्विफ्ट मारूति कार से अपने घर लखीमपुर खीरी से अविनाश के कमरे पर पहुँच गये । अभय प्रताप सिंह व देवांश उर्फ मनमोहन अपने हाथ में बडी धारदार चाकू लिए हुए थे, जो अपने पीछे छिपाए हुए थे और कमरे में आते ही आकाश पर चाकू से कई बार हमला कर दिया गया । जब आकाश बेहोश हो गया तो
दोनो वहां से भाग निकले । आकाश को उनके मित्रों द्वारा केजीएमयू अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर आकाश की मृत्यु हो गयी । पिता की शिकायत पर हत्यारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित किया गया था बुधवार आरोपी हत्यारे जुगौली स्थित अपने किराये के मकान से सामान लेने के लिए आये थे जिसपर पुलिस टीम घटना में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आलाकत्ल चाकू एवं घटना में उपयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है । तीनो हत्यारो को दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।