ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग व निदेशक-उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दीपा रंजन मिशन ने रविवार को उन्नाव के विकास खण्ड हिलौली स्थित पुष्टाहार इकाई आनंदेश्वर बाबा प्रेरणा महिला लघु उद्योग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से वार्ता कर पुष्टाहार उत्पादन की प्रक्रिया समझी। साथ ही टेक होम राशन इकाई में लगे सौर उर्जा प्लांट की विधिवत निरीक्षण किया एवं समूह की महिलाओं से सौर उर्जा प्लांट के संचालन की जानकारी ली।
पुष्टाहार इकाई की सचिव आरती वर्मा द्वारा बताया गया की जबसे सौर उर्जा प्लांट की स्थापना मिशन की तकनीकी संस्था पी०सी०आई०, इंडिया के सहयोग से किया गया तब से समूह की महिलाओं द्वारा पूरी 2 शिफ्टों में पुष्टाहार उत्पादन किया जा रहा है। अब हम प्रति दिन 4 से 5 मीट्रिक टन उत्पादन कर पा रहे हैं। अब दिन में बिजली आने-जाने एवं जनरेटर चलाने की समस्या से मुक्ति मिल गई। अदील अब्बास लीड हेल्थ एंड नुट्रीशन यूपी एसआरएलएम द्वारा बताया गया की इस सौर उर्जा के पायलट में प्राप्त अनुभवों के अनुसार प्रथम चरण में मिशन स्तर से 50 अन्य टी०एच०आर० इकाईयों को सौर उर्जा प्लांट स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। कृषि उत्पादन आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा शेष टीएचआर इकाईयों को भी शीघ्र सर्वे कराकर सौर उर्जा से जोड़ने के निर्देश दिये गए।