शातिरो के पास से पुलिस ने 28500 रूपये की नकदी समेत कीमती आभूषण व एक चार पहिया वाहन , दो दोपहिया वाहन सहित चार 315 बोर तमंचा पांच जिन्दा कारतूस किया बरामद,
आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आलमबाग पुलिस , सर्विलांस सेल एवं क्राइम ब्रांन्च लखनऊ की संयुक्त कार्यवाई में पुलिस खुलासा करते हुए चार अन्तर्राज्यीय गिरोह टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्त में आए शातिरो के पास से पुलिस ने 28 की नकदी समेत कीमती आभूषण एक चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन व चार 315 बोर तमंचा एवं पांच जिन्दा कारतूस बरामद किया है। पकड़े गए शातिरो को पुलिस ने चोरी की धाराओं में कारवाई कर जेल भेज दिया है।

आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि सोमवार को कोतवाली आलमबाग व सर्विलांस, अपराध शाखा लखनऊ की संयुक्त कार्यवाई में पुलिस टीम ने चार अन्तर्राज्यीय गिरोह के शातिरों को स्टाफ वार्ड संख्या – 15 थाना चौराहे से लगभग 50 मीटर दूरी पर सीएनडब्लू मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। जो थाना क्षेत्रो में पुलिसकर्मी बन टप्पेबाजी की घटनाओ को अंजाम देते थे।पकड़े गए शातिरो के पास से 28500 रूपये नगद समेत कीमती आभूषण व 6 मोबाइल फोन, 4 तमंचा 315 बोर व 5 जिन्दा कारतूस व दो मोटरसाइकिल, एक चार पहिया वाहन कार बरामद किया गया है पकड़े गए शातिरो को पुलिस ने चोरी की धाराओं में कारवाई कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्त में आये शातिरो ने पुलिस की पूछताछ में अपना परिचय तालिब अब्बास पुत्र इमरीन अब्बास निवासी संगत किला कस्बा महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर, अबुजर खान पुत्र सब्बीर खान निवासी बुडहार टिकरी टोला वार्ड नं0- 15 थाना बुडहार जिला सहडौल, नजर अब्बास पुत्र फिरोज अहमद निवासी संगत किला कस्वा महमूदाबाद थाना महमूदाबाद जिला सीतापुर व इब्राहिम जाफरी पुत्र वसीरखान निवासी उमरिया थाना उमरिया जिला उमरिया के रूप में दिया है।
गिरफ्त में आये शातिर पुलिस कर्मी बन बुजुर्ग महिलाओ को बनाते थे निशाना।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए शातिर पुलिस कर्मी बन बुजुर्ग महिलाओं को डरा कर गहने बदल कागज की पुड़िया थमा देने के साथ साथ बैंक एटीएम मशीनों में लोगों की मदद के बहाने टप्पेबाजी करने के साथ बंद घरों को निशाना बना चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे । पकड़े गए शातिरो के खिलाफ आलमबाग, सरोजनीनगर, गुडम्बा , जानकीपुरम, अलीगंज , बीकेटी, , हजरतगंज में धोखेधडी व चोरी के कई मुकदमे दर्ज है और पूर्व में भी जेल जा चुके है।
