कृष्णा नगर पुलिस का खुलासा |
आलमबाग खबर दृष्टिकोण | राजधानी लखनऊ में गिरोह बना मृतक भूस्वामियों के स्थान पर किसी अन्य फर्जी व्यक्ति को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री कर आम जनता को चुना लगाने वाले गिरोह के एक सदस्य को कृष्णा नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर स्थानीय थाने पर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पकरी पुल सर्विस लेन से स्थानीय थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है | जिसके खिलाफ स्थानीय थाने पर योजनाबद्ध तरीके से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृत्य व्यक्ति के स्थान पर अन्य व्यक्ति को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री करने का मुकदमा पंजीकृत है जिसमे वांछित चल रहा था | यह लोग संगठित गिरोह बनाकर ऐसे जमीनों की विक्री करते है जिनका स्वामी मर चूका हो उसके जगह पर फर्जी तरीके से अन्य व्यक्ति को खड़ा कर रजिस्ट्री कर देते थे और आम जनता को चुना लगाते थे | पुलिस के पूछताछ में शातिर ने अपना परिचय मो0 याकूब पुत्र स्व इदरीश निवासी मोहल्ला सरावँगी टोला कस्बा महमूदा बाद थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर हाल पता प्लाट नं0 53-54, श्याम नगर खुर्रम नगर थाना इन्द्रानगर लखनऊ के रूप में दिया है | जिसके खिलाफ दर्ज मुकदम में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |