लखनऊ खबर दृष्टिकोण | सिद्धार्थ नगर जनपद के बांसी माघ मेला मैदान में सोमवार को आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को सम्बोधित किया । सम्बोधन में कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश सम्पन्न और समृद्ध हो रहा है ।सुशासन- विकास- और रोजगार डबल इंजन सरकार की देन है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री के साथ सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक बांसी जय प्रताप सिंह, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, सहजानन्द राय, पूर्व मंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, पूर्व विधायक डुमरियागंज राघवेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैया पासवान, राम जियावन मौर्य आदि उपस्थित रहे । उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सम्बोधन कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 09 वर्ष गरीब कल्याण को समर्पित रहे हैं। हम सभी को गौरव की अनुभूति होती है जब युनाइटेड नेशन में हमारे प्रधानमंत्री कहते है कि हमने विश्व को बुद्ध दिया है ,युद्ध नही। डबल इंजन की सरकार के माध्यम से गरीबो के जीवन को खुशहाल करने के लिए योजनाओं का अंबार लगा हुआ है। प्रधानमंत्री गरीबो के मसीहा बनकर उनकी सेवा में समर्पित रहते है। सरकार द्वारा आवास, गैस कनेक्शन,विद्युत कनेक्शन, आयुष्मान कार्ड, और अन्य बुनियादी सुविधायें दी जा रही है। सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत करते हुए कहा सिद्धार्थनगर में 25 हजार आवास दिये गये है। आज विश्व के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को विश्व का सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कहा है। स्वयं सहायता समूहो का गठन कराकर महिलाओ को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। आज जनपद सिद्धार्थनगर में नई रेल लाइन हेतु किसानो का मुआबजा मिल रहा है सिद्धार्थनगर आकांक्षी जनपद से अग्रणी जनपद बन रहा है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा जनप्रतिनिधिगणो द्वारा आवास की लाभार्थी उर्मिला, माधुरी, स्वयं सहायता समूह सीसीएल प्रमाण पत्र ममता तथा मनरेगा योजनार्न्गत 100 दिन रोजगार प्राप्त लाभार्थी सोनमती तथा मनरेगा योजनान्तर्गत सूकर पालन आश्रय स्थल की लाभार्थी साधू, बनारसी को प्रमाण पत्र दिया गया। विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपस्थित जनप्रतिनिधिगण का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
