बाइक सवार युवक ने बरसाई लाठियां,पंचर की दुकान पर बैठा हवा डलवा रहा था गाड़ी मालिक ,
खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।थाना हैदराबाद की अजान चौकी क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में सोमवार शाम 6 बजे मामूली कहासुनी के बाद कार के चारों तरफ के शीशे तोड़ दिए गए घटना के बाद कस्बे में अफरातफरी मच गयी। जानकारी के मुताबिक अजान निवासी अखिलेश वर्मा अपनी कार लेकर कहीं बुकिंग में गये हुए थे। वापस आने के दौरान कार के सामने चल रहे बाइक सवार से गाड़ी ओवर टेकिंग को लेकर कुछ कहासुनी हो गई। कार स्वामी अखिलेश वर्मा अपनी कार को अजान कस्बे में पंचर की दुकान के सामने खड़ी कर गाड़ी में हवा डलवाने लगे। इस दौरान बाइक सवार युवक कार के शीशे तोड़ने लगा।जब तक एकत्र हो रहे मार्केट के लोग कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार युवक अपनी बाइक समेत फरार हो गया। कारस्वामी ने घटना की सूचना फोन द्वारा पुलिस को दी लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची ,तब लोगों ने बताया की आज पुलिस चौकी अजान में कोई भी सिपाही नहीं है सभी पुलिसकर्मी कोई विशेष डयूटी में गये हुए हैं। कारस्वामी ने बताया कि गाड़ी के शीशे तोड़ने वाले युवक का नाम विशाल है यह मूड़ा जवाहर का रहने वाला है। इससे मेरी थोड़ी देर पहले थोड़ी कहा-सुनी हो गई थी। इसीलिए विशाल अपनी बाइक से आया और मेरी कार के सारे शीशे तोड़कर मेरी गाड़ी को छतिग्स्त कर दिया है, मैंने पुलिस को सूचना दे दी है लेकिन पुलिस अभी मौके पर नहीं पहुंची है।
