खबर दृष्टिकोण लखनऊ | पीजीआई थाना क्षेत्र में मत्सय विभाग में महिला कर्मी बीते गुरुवार को अपना वेतन निकालने बैंक ऑफ़ इण्डिया के एटीएम पर गई लेकिन उनका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया जिस पर उन्होंने एटीएम कक्ष में लिखे शिकायत नंबर पर फोन कर जानकारी दी लेकिन उनके बैंक खाते से चार बार हजारो रूपये निकल गए | जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपने खाते को फ्रिज करा स्थानीय थाने पर शिकायत की है |
रायबरेली रोड तेलीबाग एनबीआरएफ में कार्यरत महिला कर्मी अर्चना सिंह मत्सय विभाग कैम्पस में ही रहती है और अपना वेतन खाता बैंक ऑफ़ इण्डिया तेलीबाग शाखा में संचालित कर रखी है | खाताधारक के मुताबिक वह बीते 29 जून को बैंक ऑफ़ इण्डिया एटीएम से अपना वेतन निकालने गई थी लेकिन उनका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया | जिसपर उन्होंने एटीएम कक्ष में मदद के लिए लिखे संपर्क नंबर पर फोन कर अपना कार्ड मशीन में फंस जाने की जानकारी दी तो कॉलर ने आने की बात कहा लेकिन काफी देर तक नहीं आया जिसके बाद उन्होंने उक्त नंबर पर कई बार कॉल किया बात हुआ पर उस दिन फोन रिसीव करने वाला मौके पर नहीं आया और शाम समय कहा कि आज बैंक बंद है इसलिए कल आने की बात कहा | खाताधारक के मुताबिक उसके पास अगले दिन सुबह करीब 11:00 बजे उसी नंबर से वापस कॉल आया कॉलर ने उन्हें एटीएम पे पर बैंक में बुलाया जहाँ वह पहुंची लेकिन कॉलर नहीं आया | इस बीच उनके खाते से 64902 रुपये निकल गए | जिसकी जानकारी होने पर उन्होंने अपने खाते को फ्रिज करा पीजीआई थाने पर लिखित शिकायत की है | पुलिस ने खाताधारक की शिकायत पर धोखाघड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है |