Breaking News

प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा। तय कमीशन न मिलने से नाराज पार्टनरों ने रची थी हत्याकांड की साजिश

घटना के एक सप्ताह बाद हुआ घटना का खुलासा

 

पार्टनर समेत प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारने वाले हत्यारे गिरफ्तार |

 

हत्याकांड में उपयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल व असलहा बरामद |

 

खबर दृष्टिकोण |

 

लखनऊ पीजीआई थाना क्षेत्र में बीते एक सप्ताह पूर्व वृन्दावन सेक्टर 19 में शाम समय एक प्रॉपर्टी डीलर को बाइकसवार बदमाशों ने गोली मार हत्या कर देने के मामले में भाई की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गठित पुलिस टीम द्वारा हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया है | पुलिस हत्यारो के कब्जे से घटना में उपयुक्त अपाचे मोटराइकिल एम 32 बोर का पिस्टल बरामद किया है |

 

 

पीजीआई कोतवाली प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 वृन्दावन योजना में बीते 12 जून की शाम बाइक सवार बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर होम सिटी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के नाम से प्रॉपर्टी डीलिंग की कंपनी चलाने वाले अमित कुमार पुत्र ननकऊ निवासी टिकरा थाना निगोहा की हत्या उनके ऑफिस के सामने ही गोली मारकर कर दी थी | इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया था | जिसपर पीजीआई थाने पर भाई की शिकायत पर अज्ञात बाइकसवार बदमाशों के खिलाफ हत्या एवं जानलेवा हमला के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित किया गया था साथ ही अपराध शाखा की टीम एवं सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था । हत्यारो के तलाश में मामले की कड़ी कहीं न कहीं करीबियों में ही जुड़ रही थी | इस लिए सर्वप्रथम कारणों को ज्ञात करने के दिशा में कार्य शुरू किया गया तो कई सारे साक्ष्य एवं सूचना तंत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि हत्या का कारण पैसो की लेन देन है | इस दिशा में पार्टनरों से भी पूछताछ किया गया जिसमे प्रकाश में आया कि पार्टनर आशीष यादव पुत्र स्व0 लाला राम निवासी रानीखेड़ा, थाना मोहनलालगंज,एवं रोहित यादव अवधेश सिंह निवासी ग्राम रत्नापुर थाना निगोहा को मृतक प्लाट बिकवाने में तय कमीशन नहीं दे रहा था और उनकी उपेक्षा कर रहा था रोहित यादव ने बताया कि मृतक अमित कुमार के प्लाटिंग से दो प्लाट मैने बिकवाये थे जिसमें तय हुआ था कि पांच सौ रुपये स्क्यार फिट से उपर जो भी यह बिकवा देगें उनका हिस्सा हो जायेगा लेकिन उपरोक्त दोनो प्लाट 600/- रुपये स्क्वायर फिट बिकवाने के बाद जब कमिशन मांगे तो मृतक अमित कुमार यह कहते हुए मना कर दिया कि यह योजना समाप्त हो गयी अब कमीशन नही मिलेगा जिससे रोहित यादव अमित कुमार से नाराज हो गया। रोहित यादव व आशीष यादव ने मिलकर प्लान बनाया कि होम सिटी इन्फ्रा प्रा०लि0 में अमित और आशीष ही डायरेक्टर हैं। अगर अमित की हत्या कर दी जाती है तो सिर्फ आशीष ही डायरेक्टर रह जायेगा फिर ये दोनों अपने हिसाब से डायरेक्टर बनाकर कम्पनी पर कब्जा कर लेंगे। इसी योजना के तहत आशीष ने अपने भाई मनीष यादव पुत्र स्व0 लालाराम निवासी ग्राम रानी खेड़ा डेहवा थाना मोहन

लाल गंज को अमित की हत्या के लिये तैयार किया जो भाई के सहयोग के कारण तैयार हो गया था रोहित यादव ने एक सूरज रावत पुत्र राम चन्द्र निवासी मस्तीपुर थाना निगोहा जनपद लखनऊ नामक लड़के को दस हजार रुपये मे पैसे लुटाने की योजना बताकर टीम में मोटरसाइकिल चलाने के लिए शामिल किया था | जिसके पश्चात् 12 जून को इन्हीं दोनो ने सेक्टर 19 वृन्दावन मे बने आफिस के बाहर अमित कुमार को आफिस से निकलते ही जो कि बगल में फुटपाथ बैठा हुआ था पीछे से जाकर अमित कुमार को गोली मार दी जिससे अमित कुमार की मृत्यु हो गयी। पुलिस टीम ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल एवं 32 बोर का पिस्टल बरामद कर इस हत्याकांड का सफल अनावरण किया है एवं दर्ज मुकदमे में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए साजिशकर्ताओं एवं हत्यारो को जेल भेज दिया है | घटना के इस सफल अनावरण एवं सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने वाली पुलिस टीम को लखनऊ कमिश्नर ने 25 हजार रूपये इनाम दे पुलिस टीम को प्रोत्साहित किया है |

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!