कानपुर, । जीटी रोड पर मकनपुर मोड़ के पास बुधवार देर रात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनो के शवों को सीएचसी ले गई। क्षेत्र के बरंडा के मजरा बह्मनी गांव निवासी धीरेंद्र ने बताया कि 26वर्षीय भाई अभय सिंह कमल पुत्र रामबाबू जयपुर में फैक्ट्री में काम करता था। होली के त्योहार के चलते बुधवार सुबह ही वह साथ में काम करने वाले डोडवा जमौली गांव निवासी दोस्त विकास के साथ घर वापस आया था। शाम को भाई गांव निवासी दोस्त 25वर्षीय शैलेंद्र पुत्र दुर्गानरायन के साथ बाइक से विकास को उसके घर छोड़ने गया था। वहां से वापस लौटते समय जीटी रोड पर मकनपुर मोड़ के पास किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने अभय व शैलेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल के पास ही हैलमेट भी मौके पर पड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सीएचसी ले गई। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सीएचसी पहुंचे स्वजन युवकों की मौत की जानकारी पर बेहाल हो गए। कस्बा प्रभारी रवि दीक्षित ने बताया कि स्वजन को सूचना दी गई है। उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे में मरने वाले दोनों दोस्त अविवाहित थे। मृतक अभय तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई शिवाकांत व बीच के धीरेंद्र खेतीबाड़ी व मजदूरी करते हैं। वहीं शैलेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र व छोटे शालू गांव में रहकर खेतीबाड़ी व मजदूरी करते हैं।
