गोसाईगंज लखनऊ खबर दृष्टिकोण संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रानीखेड़ाग्राम में खाद्यान्न वितरण की जर्जर रवैया के चलते कार्ड उपभोक्ताओं को काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है ग्रामीणों का कहना है यहां दसियों चक्कर लगाने के बाद कहीं कोटेदार मिलते हैं तो कहीं मशीन डाउन तो कहीं कनेक्टिविटी नहीं मिलती है जहां गरीबों को प्रशासन द्वारा अनवरत निशुल्क अन्य योजना के तहत प्रशासन खाद्यान्न वितरण करा रही है वही कोटेदार द्वारा जनता के साथ अभद्रता आम बात हो गई है ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन खाद्यान्न कम होने के चलते कार्डधारक भोक्ता परेशान रहते हैं संवाददाता ने ग्राम में जानकारी के दौरान उपभोक्ताओं से जानना चाहा अजपुरा के कारण उपभोक्ता ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन खाद्यान्न कम देने का विरोध भी किया जाता है लेकिन कोटेदार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है जिससे मजरे की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कार्ड धारको ने बताया कि यदि यही समस्या बनी रही तो हम लोगों को तहसील दिवस में एसडीएम के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा



