Breaking News

उचित दर की दुकान विक्रेता से कार्ड उपभोक्ता त्रस्त

 

गोसाईगंज लखनऊ खबर दृष्टिकोण संवाददाता ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत रानीखेड़ाग्राम में खाद्यान्न वितरण की जर्जर रवैया के चलते कार्ड उपभोक्ताओं को काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है ग्रामीणों का कहना है यहां दसियों चक्कर लगाने के बाद कहीं कोटेदार मिलते हैं तो कहीं मशीन डाउन तो कहीं कनेक्टिविटी नहीं मिलती है जहां गरीबों को प्रशासन द्वारा अनवरत निशुल्क अन्य योजना के तहत प्रशासन खाद्यान्न वितरण करा रही है वही कोटेदार द्वारा जनता के साथ अभद्रता आम बात हो गई है ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन खाद्यान्न कम होने के चलते कार्डधारक भोक्ता परेशान रहते हैं संवाददाता ने ग्राम में जानकारी के दौरान उपभोक्ताओं से जानना चाहा अजपुरा के कारण उपभोक्ता ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन खाद्यान्न कम देने का विरोध भी किया जाता है लेकिन कोटेदार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है जिससे मजरे की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कार्ड धारको ने बताया कि यदि यही समस्या बनी रही तो हम लोगों को तहसील दिवस में एसडीएम के पास जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!