ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव
संवाददाता अजीत कुमार सिंह।
सफीपुर कस्बे में स्थापित करीब आधा दर्जन से अधिक गणपति प्रतिमाओं का एक साथ झमाझम बारिश के बीच विसर्जन किया गया इस दौरान मुख्य मार्गों पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे उन्नाव-हरदोई मुख्य मार्ग पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही.
कस्बे के प्रमुख मंदिर, जैसे मोटेश्वर मंदिर और बाबू भगवती चरण वर्मा में स्थापित गणपति प्रतिमाओं के साथ-साथ रानी तालाब स्थित धूमावती मंदिर, काछियाना और कई घरों में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया गया.विसर्जन यात्रा का प्रारंभ नगर के विभिन्न स्थानों से हुआ, जहां भक्त ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते और गुलाल उड़ाते हुए गणपति बप्पा की शोभायात्रा में सम्मिलित हुए. नगर भ्रमण के बाद यात्रा का समापन सिद्ध धात्री मां शंकरी मंदिर से शारदा नहर पर जाकर हुआ, जहां प्रतिमाओं का विधिपूर्वक विसर्जन किया गया. इस अवसर पर नगर में भक्तों का जोश देखने लायक था, और सभी ने बप्पा से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
पूरे आयोजन के दौरान भक्तों की आस्था और उल्लास ने बारिश को भी फीका कर दिया, और नगर में गणपति बप्पा के जयकारों के साथ यह भव्य यात्रा संपन्न हुई.इस दौरान चेयरमैन पुत्र देवांग बाजपेई,प्रांजुल बाजपेई, रामसजीवन विमल,आशीष कनौजिया,अमित चक्रवर्ती सहित हजारों की संख्या में महिलाएं,बच्चे एवं युवा शामिल रहे.