Breaking News

प्रतापगढ़ में हाईवे पर ट्रक-बस की टक्‍कर में 6 जख्‍मी

 

 

प्रतापगढ़ , प्रतापगढ़ जनपद में बुधवार को बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसा लालगंज कोतवाली क्षेत्र के ढकवा पूरे बीरबल में दोपहर में हाईवे के अंधे मोड़ पर हुआ। बारिश के कारण फिसलन को दुर्घटना का कारण बताया जा रहा है। बस सुखपाल नगर से दिल्ली जा रही थी। बस के सामने अचानक ट्रक आ गया। बरसात होने की वजह से अनियंत्रित हुई बस ट्रक से भिड़ते हुए बगल के पेड़ से जा टकराई। हादसे में चालक समेत पांच यात्री घायल हो गए।सुखपाल नगर से दिल्‍ली जा रही बस में कुल 12 यात्री सवार थे। लगातार हो रही बारिश के कारण मार्ग पर फिसलन थी। लालगंज में हाईवे पर अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर बस ट्रक से टकरा गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के निवासी बारिश में भीगते हुए घटनास्‍थल पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर जख्‍मी यात्रियों को बस से बाहर निकाला।घायलों में बस चालक विष्णु पुत्र रामप्रति निवासी मोहनगंज, कंडक्टर अशोक सिंह पुत्र श्याम बिहारी निवासी कटकावली मोहनगंज, वीरू सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी पूरे जीत थाना हथिगवां, हरिप्रसाद पुत्र प्यारेलाल निवासी सुजानगंज जौनपुर, रामसिंह पुत्र राम कुमार निवासी प्रतापगढ़ घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बस में 12 लोग थे, जिसमें आठ यात्री थे। बाकी चालक समेत स्टाफ व कर्मी थे। अन्य यात्री दूसरे वाहनों से अपने गंतव्‍य को चले गए। उधर ट्रक चालक को भी चोट आई है। घटना के बाद ही ट्रक चालक व खलासी मौके से जा चुके थे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!