रायबरेली -प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विस्तृत प्रचार-प्रसार का अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार सभी विभागों को यह निर्देशित किया गया है कि वह किसी प्रचार-प्रसार की सामग्री को जारी करने से पहले सूचना विभाग की सहमति प्राप्त करेगे, ताकि सूचना विभाग उक्त संदेशों को सुनियोजित तथा सारगर्भित तरीके से उनका प्रचार-प्रसार करने में अपनी विशेषज्ञतापूर्व सलाह दें सके। उक्त आदेशों के अनुपालन में सभी विभागों द्वारा निर्गत किये जाने वाले विज्ञापनों पर भी सूचना की सहमति के सम्बन्ध में उप निदेशक (विज्ञापन), सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उ0प्र0 लखनऊ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। सभी विभाग नामित नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त संदर्भित शासनादेश का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करें।उत्तर प्रदेश शासन के उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने समस्त जनपद स्तरीय विभागों के अधिकारियों का निर्देश दिये है कि शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करें।