बंथरा लखनऊ
बंथरा पुलिस आए दिन सुर्खियों में बनी हुई है। सोमवार को बंथरा थाना क्षेत्र से कुछ ही दूर कटी बगिया चौराहे के पहले एक कार सवार युवक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। फ़िर नशे में धुत कार चालक ने दूसरी कार में भी पीछे से ठोकर मार दी। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा तेज रफ्तार में चला रहे वाहन चालक की गाड़ी को रोका। पीड़ित थाने पहुंच ही पाया था तब तक पुलिस ने ले दे कर उक्त गाड़ी को छोड़ दिया। दबंग कार चालक राजधानी के कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिना नियमों के पालन किए तेज रफ्तार में गाड़ी भगा रहा था। कार चालक की गाड़ी में ठोकर मारी चालक ने इस बात की जानकारी बंथरा पुलिस को दी। पुलिस ने वाहन को रोका लेकिन बाहर बाहर ही रफा-दफा कर भेज दिया। पीड़ित जब इस बात को पुलिस से कहा तो पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए पीड़ित को धमका के थाने से भगा दिया। पीड़ित का प्रार्थना पत्र भी नहीं लिया। बंथरा पुलिस नियमों की धज्जियां उड़ा कर लगातार दबंगों को पनाह दे रही हैं। पुलिस की इस लापरवाही को देखकर पीड़ितों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। और दुर्व्यवहार की लानत भी झेलनी पड़ी। पीड़ित से जानकारी की गई तो पीड़ित ने बताया कि UP 78 DU 0077 नंबर है। जिसने मेरी गाड़ी में टक्कर मारकर गाली गलौज कर भाग गया है। दबंगई करते हुए मेरी ऊपर की जेब में पड़े कुछ पैसों को भी झटक दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी बंथरा से बात करने की कोशिश की गई कई बार फोन मिलाया किंतु फोन नॉट विजिबल बताता रहा ।