(दुर्घटना के बाद पिकप के अगले क्षतिग्रस्त हिस्से में बुरी तरह फंसे चालक को आंधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से बाहर निकालकर भेजा अस्पताल)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कस्बे में सोमवार की देर रात लखनऊ से रायबरेली जा रही तेज रफ्तार पिकप डाला अनियंत्रित होकर गोसाईगंज की तरफ मुड़ रही डीसीएम में पीछे से जा घुसी,दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पिकप के अगले हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ओर उसमें चालक मनोज कुमार निवासी राधाकलशपुर थाना महाराजगंज,रायबरेली बुरी तरह फंस गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने एसएसआई बेचू सिहं यादव, सब इंस्पेक्टर दिलशाद चौधरी समेत चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों व स्थानीय लोगो की मदद से करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पिकप के अगले हिस्से में फंसे चालक मनोज व राम प्रकाश निवासी दोस्तपुर थाना बछरांवा को बाहर निकलवाकर इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा।जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया,लेकिन सूचना के बाद मौके पर पहुंचा पिकप मालिक चालक समेत दूसरे घायल को इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर गया।वही दुर्घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।गोसाईगंज चौराहे पर दुर्घटना होने से करीब एक घंटे तक हाइवे की दोनो पटरियो पर वाहनो की लम्बी कतारे लग गयी,दुर्घटना ग्रस्त वाहनो को मौके से हटाने के बाद सुचारू रूप से हाइवे पर वाहनो का आवगमन शुरू हो सका।इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया दुर्घटना बहुत भीषण थी,अनियंत्रित पिकप डाला डीसीएम में जा घुसी थी,चालक समेत एक अन्य घायल हो गया था,जिन्हे इलाज के लिये सीएचसी भेजा गया था,दोनो घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी थी।