आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण |आशियाना में रहने वाली एक विवाहिता की रविवार को सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सोमवार को जब पति उसका शव लेकर घर पहुंचा तो पड़ोसियों ने महिला के मायके वालों को सूचना दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने आशियाना थाने में पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी।
आलमबाग के श्रीनगर के रहने वाले स्वर्गीय एस आर प्रसाद की सबसे छोटी बेटी स्वीटी का विवाह आशियाना के सेक्टर एम निवासी सुनील वर्मा से 4 फरवरी 2016 को हुआ था। स्वीटी के भाई राजेश ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसका पति हैवानियत दिखाता था और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। जिसके चलते अप्रैल 2022 में स्वीटी ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पति के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था और तब से मायके में रहने लगी थी। लेकिन बीते 30 मार्च को दोनों के बीच समझौता हो गया तो दोनों सेक्टर एम में रहने लगे। राजेश का आरोप है कि सुनील ने इसके बावजूद हैवानियत नहीं छोड़ी और आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और उसे फोन भी नहीं रखने देता था। राजेश ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों के मुताबिक रविवार दोपहर 2:00 बजे के लगभग सुनील स्वीटी को लेकर घर से निकला था और शाम को उसकी हत्या कर दी। पहले वह उसे सरोजनीनगर सीएचसी ले गया उसके बाद लोक बंधु अस्पताल लेकर आया। राजेश ने आरोप लगाया है कि सोमवार को पीएम होने के बावजूद उसने स्वीटी के मायके वालों को कोई जानकारी नहीं दी। जब बॉडी लेकर वह सेक्टर एम पहुंचा तो पड़ोसियों ने मायके वालों को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने आशियाना थाने में पति के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी साथ देर शाम शव का भैसा कुंड में अंतिम संस्कार किया। इस मामले में आशियाना थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह भदौरिया का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।
