बाराबंकी, । श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय की रैंकिंग को टाप पर लाने का झांसा देकर एक कंपनी के पदाधिकारियोंं ने 13.60 लाख रुपये ठग लिए। जालसाजी के आरोपित विश्वविद्यालय के कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी ले गए। अब विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने और रजिस्ट्रार को हत्या की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने कार्यवाहक रजिस्ट्रार की तहरीर पर मुकदमा लिखा है।कोतवाली नगर के हंदोरी गांव में देवा-चिनहट मार्ग पर स्थित श्रीराम स्वरूप विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार अभय सिंह ने कोतवाली नगर में मुकदमा कराया है। इसमें उन्हाेंने बताया कि कालेज के बेहतरी के लिए समय-समय पर कई संस्थाओं की सेवाएं ली जाती हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली की एक संस्था यूनिवर्सिटी पार्टनर्स के पदाधिकारियों ने संपर्क किया था। दिल्ली के कादी विहार के पते की इस संस्था के चीफ आपरेटिंग आफिसर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ने अपनी संस्था का पैन व अन्य दस्तावेज देकर पहले विश्वास जीता और फिर विश्वविद्यालय के स्टाफ को ट्रेनिंग देकर संस्थान की रैंकिंग टाप पर लाने का झांसा दिया।इसके बदले उन्होंने विश्वविद्यालय से 26.60 लाख रुपये मांगे। झांसे में आकर कार्यवाहक रजिस्ट्रार अभय सिंह ने 13 लाख 60 हजार दे भी दिए। काफी समय बीत जाने के बावजूद ट्रेनिंग शुरू नहीं की गई। यही नहीं, विश्वविद्यालय से कुछ महत्वपूर्ण कागज भी आरोपित चोरी कर ले गए। इसी के आधार पर विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने और पुलिस से शिकायत करने पर रजिस्ट्रार को हत्या की धमकी दी जाने लगी।16 जुलाई को रजिस्ट्रार ने पुलिस को तहरीर देकर संस्था यूनिवर्सिटी पार्टनर्स, इसके चीफ आपरेटिंग आफिसर सुरेश चंद्र श्रीवास्तव व कुछ अज्ञात लाेगों पर जालसाजी, अमानत में खयानत और धमकी का मुकदमा लिखा है।अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।