लखनऊ / उन्नाव खबर दृष्टिकोण | उन्नाव जनपद रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस द्वारा सोमवार को स्टेशन परिक्षेत्र से दो शातिर चोरो को चोरी के तीन मोबाईल फोन संग गिरफ्तार किया है |
उन्नाव जीआरपी प्रभारी राज बहादुर ने बताया कि सोमवार को रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफॉर्म संख्या पांच से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है | जिनके कब्जे से यात्रियों से चोरी किये गए तीन मोबाईल फोन बरामद हुआ हुआ है | गिरफ्त में आये शातिर पेशेवर अपराधी है जो स्टेशन ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों के कीमती सामान चोरी कर फरार हो जाते थे | पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय महेश सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी राजीवनगर खन्ती थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव एवं कादिर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी मुवारकपुर पो0 रिवानपुरवां थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर के रूप में दिया है | शातिरों के खिलाफ चोरी की धाराओं में कार्यवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है |