सराहनीय कार्य
लखनऊ / बाराबंकी खबर दृष्टिकोण | बाराबंकी रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस द्वारा ट्रैन में सफर के दौरान छूटा हुआ बैग बरामद कर यात्री को सकुशल लौटाया गया | अपना गुम हुआ बैग वापस पाकर यात्री के चेहरे खिल उठे और जीआरपी पुलिस टीम की काफी प्रसंसा की |
जीआरपी प्रभारी बाराबंकी ने बताया कि संजय कुमार यादव निवासी जनपद गोण्डा रविवार को यात्रा के दौरान रेलवे स्टेशन बराबंकी पर ट्रेन में चढते समय जल्दबाजी में यात्री का काले रंग का बैग छूट गया था, जिसमे 02 लैपटॉप व करीब 15 हजार रुपये व अन्य सामान था । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल प्लेटफार्म ड्यूटी में लगे कर्मचारीगण से चेकिंग कराई गई जिसमें उक्त बैग को बरामद किया गया। जिसमे लैपटॉप नगदी व अन्य सामान सुरक्षित रखा हुआ था | जिसकी सुचना बैग मालिक को दिया गया | वहीँ सोमवार को जीआरपी थाने पहुंचे बैग स्वामी ने अपना बैग सकुशल पा भावुक हो गए
और जीआरपी बाराबंकी की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की खूब प्रसंसा किये |
