लखनऊ । योगी आदित्यनाथ सरकार पिछले विधानसभा चुनाव के मौके पर जारी किये गए भाजपा के संकल्प पत्र के कई वादों पर तो खरी उतरी है लेकिन कुछ अन्य को पूरा न कर पाने के कारण विपक्ष उस पर हमलावर है। बुधवार को पेश किये गए अनुपूरक बजट के जरिये सरकार ने ‘देर आये, दुरुस्त आये’ की तर्ज पर विपक्ष के हमले की धार को कुंद किया है। चाहे युवाओं को रोजगार देने का वादा हो या मानदेय बढ़ाने का। अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि बढ़ाने का वादा हो या फिर छुट्टा पशुओं की समस्याओं से निजात दिलाने का संकल्प, सरकार ने अनुपूरक बजट में इन सभी मोर्चों को फतह करने के लिए मोटी रकम आवंटित की है।इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को अपने शासनकाल में लैपटाप बांटने वाली समाजवादी पार्टी योगी सरकार को भाजपा के संकल्प पत्र के उस वादे की याद दिलाने का कोई मौका नहीं चूकती है जिसमें कॉलेज में दाखिला लेने वाले सभी युवाओं को मुफ्त लैपटाप देने का एलान किया गया था। अपने शासनकाल के आखिरी साल में ही सही, योगी सरकार ने अनुपूरक बजट के जरिये युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के लिए 3000 करोड़ रुपये के फंड की स्थापना का रास्ता साफ कर सपा समेत अन्य विपक्षी दलों को भी जवाब दे दिया है। माना जा रहा है कि सरकार इस फंड का इस्तेमाल युवाओं को लैपटाप और टैबलेट देने के लिए कर सकती है।भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में सरकार में आने पर एक समिति का गठन कर 120 दिनों में उसकी रिपोर्ट के आधार पर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में न्यायोचित वृद्धि करने का वादा भी किया था। शिक्षामित्रों की रोजगार समस्या को तीन महीने में न्यायोचित तरीके से सुलझाने का वादा भी किया था। अनुपूरक बजट के जरिये सरकार ने आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षामित्रों सहित सूबे के 7.85 लाख मानदेय कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने की व्यवस्था कर अपने इस विलंबित वादे को भी निभाया है।अपने संकल्प पत्र में भाजपा ने अधिवक्ता कल्याण निधि की राशि को डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने की घोषणा भी की थी। अधिवक्ताओं और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए दी जाने वाली धनराशि को अनुपूरक बजट के माध्यम से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का एलान कर इस संकल्प को भी पूरा किया है। नीलगाय और आवारा पशुओं से फसल की क्षति रोकने के वादे को निभाते हुए छुट्टा गोवंश के रखरखाव के लिए मोटी रकम आवंटित की है। वहीं प्रदेश में फार्मा पार्क की स्थापना के वादे की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोत्साहन योजना शुरू करने का संकेत दिया है।