आलमबाग सवांददाता। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से जालसाजों ने 74,600 रूपये पार कर दिया। खाते से पैसा निकल जाने की जानकारी होने पर पीडिता ने बैंक शाखा समेत साइबर सेल व स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
आशियाना थाना क्षेत्र के मकान संख्या 586, शिवानी नगर औरंगाबाद जागीर में रहने वाली महिला इंद्र शुक्ला ने बताया कि उनका बैंक बचत खाता इंडसइंड बैंक आशियाना शाखा में संचालित है। बीते 29 -30 अप्रैल को जालसाजों ने आईएमपीएस के माध्यम से उनके बैंक खाते से 3 बार में कुल 74,600 रुपये निकाल लिए । पीडिता के मुताबिक इन सभी लेनदेन की कोई भी ओटीपी उनके रजिस्टर्ड नंबर पर भी नहीं आया था। वही पीडिता का आरोप है कि इस लेन देन में बैंक कर्मचारियों के संलिप्त होने की आशंका है। मैंने अपने बैंक शाखा में भी शिकायत दर्ज कराई मगर उन्हें बैंक से कोई संतोषजनक कारवाई नही होता देख उन्होंने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक पीडिता की शिकायत पर जांच के बाद धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।